
राहुल गांधी की अगुआई में वोट चोरी के खिलाफ हल्ला बोल, महिला सांसदों ने बैरिकेड्स पर चढ़कर किया विरोध
नई दिल्ली, 11 अगस्त 2025: भाई, आज दिल्ली में गजब का सीन हुआ! इंडिया गठबंधन के सांसद, राहुल गांधी की अगुआई में, बिहार में वोटर लिस्ट की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) और 2024 लोकसभा चुनाव में कथित गड़बड़ियों के खिलाफ चुनाव आयोग (ECI) तक मार्च निकालने निकले। लेकिन दिल्ली पुलिस ने रास्ता रोक दिया और कई सांसदों को हिरासत में ले लिया। सुबह 11:30 बजे संसद के मकर द्वार से शुरू हुआ ये मार्च ट्रांसपोर्ट भवन से होते हुए ECI के निर्र्वाचन सदन तक जाना था, लेकिन पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोक लिया।
पुलिस ने सांसदों को रोका, धरने पर बैठे नेता
राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार, अखिलेश यादव जैसे बड़े नेता मार्च में शामिल थे। पुलिस ने बैरिकेड्स लगाए तो टीएमसी की महुआ मोइत्रा, सुष्मिता देव, कांग्रेस की रंजीता रंजन और जोथिमणि जैसी महिला सांसदों ने बैरिकेड्स पर चढ़कर विरोध जताया। अखिलेश यादव भी बैरिकेड्स कूदते दिखे। जब आगे बढ़ने की इजाजत नहीं मिली, तो खड़गे और पवार धरने पर बैठ गए। बाद में पुलिस ने सांसदों को बसों में बिठाकर हिरासत में ले लिया। शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने तंज कसा, “क्या सांसदों को अब आतंकी माना जा रहा है?”
ECI से मुलाकात का टाइम मिला
ECI ने कांग्रेस की रिक्वेस्ट पर दोपहर 12 बजे 30 सांसदों को ‘इंटरेक्शन’ के लिए टाइम दिया है। कांग्रेस MP जयराम रमेश ने कहा, “हम सब मिलकर ECI से बात करना चाहते हैं।” लेकिन मीटिंग का एजेंडा साफ नहीं है। इंडिया गठबंधन का कहना है कि बिहार में SIR से वोटर लिस्ट में गड़बड़ी हो रही है और 2024 चुनाव में ‘वोट चोरी’ हुई। राहुल गांधी ने बेंगलुरु की महादेवपुरा सीट पर 1 लाख फर्जी वोट्स का दावा किया था।
खड़गे का डिनर और आगे की रणनीति
आज शाम मल्लिकार्जुन खड़गे इंडिया गठबंधन के सांसदों के लिए डिनर रख रहे हैं, जहां वोट चोरी के मुद्दे पर आगे की रणनीति बनेगी। शशि थरूर ने कहा, “ECI को सवालों का जवाब देना चाहिए।” वहीं, प्रियंका गांधी ने नारे लगाकर जोश भरा। गठबंधन का कहना है कि वो लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ते रहेंगे।
ये भी पढ़ें:दालाल स्ट्रीट: ट्रंप के टैरिफ और इन्फ्लेशन डेटा समेत 5 बड़े फैक्टर तय करेंगे शेयर बाजार की चाल