
नोएडा, 6 सितंबर 2025: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक व्यक्ति को मुंबई पुलिस को बम धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी का फोन और सिम कार्ड जब्त कर लिया है। उसे नोएडा से मुंबई लाया जा रहा है। यह घटना गणपति विसर्जन से ठीक पहले आई है, जिसके कारण मुंबई में हाई अलर्ट है।
धमकी का विवरण
5 सितंबर को मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज आया। इसमें दावा किया गया कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी मुंबई में घुस आए हैं और 34 गाड़ियों में 400 किलो आरडीएक्स के साथ ‘ह्यूमन बम’ लगाए गए हैं। मैसेज में कहा गया कि यह धमाके पूरे शहर को हिला देंगे। यह धमकी ‘लश्कर-ए-जिहादी’ नाम के संगठन की ओर से होने का दावा किया गया। इस मैसेज के बाद मुंबई पुलिस ने तुरंत हाई अलर्ट जारी किया और सुरक्षा बढ़ा दी।
आरोपी की पहचान और मकसद
पुलिस ने जांच के बाद धमकी देने वाले व्यक्ति को नोएडा से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अश्विनी कुमार के रूप में हुई, जो बिहार के पटलीपुत्र का रहने वाला और ज्योतिषी है। वह पिछले पांच साल से नोएडा में रह रहा था। पूछताछ में अश्विनी ने बताया कि उसने यह धमकी अपने दोस्त फिरोज को फंसाने के लिए दी थी। 2023 में फिरोज की शिकायत पर अश्विनी को तीन महीने जेल में बिताने पड़े थे। बदला लेने के लिए उसने फिरोज के नाम से यह मैसेज भेजा। पुलिस ने उसके पास से सात मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड, और कई मेमोरी कार्ड जब्त किए हैं।
ये भी पढ़ें:भिवाड़ी में छेड़छाड़ और मारपीट का मामला: एम्वियल कोरल सोसाइटी के सामने हंगामा, 6 बदमाश गिरफ्तार
मुंबई में बढ़ी सुरक्षा
गणपति विसर्जन से पहले इस धमकी ने मुंबई को हिलाकर रख दिया। पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी है। 10 अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, 40 डीसीपी, 3,000 इंस्पेक्टर, 18,000 कॉन्स्टेबल, और 14 एसआरपीएफ यूनिट तैनात किए गए हैं। 10,000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे विसर्जन मार्गों पर नजर रख रहे हैं। पुलिस ने लोगों से शांत रहने और अफवाहों से बचने की अपील की है।
यह धमकी झूठी निकली
जांच में यह धमकी झूठी पाई गई है। पुलिस का कहना है कि यह बदले की भावना से भेजा गया मैसेज था। फिर भी, गणपति विसर्जन को शांतिपूर्ण बनाने के लिए हर तरह की सावधानी बरती जा रही है। इससे पहले भी मुंबई में झूठी बम धमकियां मिल चुकी हैं। जुलाई में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के पास और इस हफ्ते कालवा रेलवे स्टेशन को लेकर धमकी दी गई थी, जो बाद में झूठी निकली।