
खुदीराम बोस की पुण्यतिथि पर प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों को धमकाने का मामला
कोलकाता, 13 अगस्त 2025: पश्चिम बंगाल में सियासी तापमान चढ़ गया है! कोलकाता पुलिस ने बीजेपी विधायक और पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा को नोटिस भेजकर RG कर मेडिकल कॉलेज में हुए रेप-मर्डर केस की बरसी पर प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों को ‘धमकी’ देने के लिए तलब किया है। ये प्रदर्शन 9 अगस्त 2025 को खुदीराम बोस की पुण्यतिथि पर हुआ था, जिसमें बीजेपी के कई नेता शामिल थे। पुलिस का कहना है कि डिंडा ने प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ बयान दिए और पुलिसवालों को धमकाया।
क्या है मामला?
पिछले साल 9 अगस्त 2024 को RG कर मेडिकल कॉलेज में एक 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर की रेप और मर्डर की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इसकी पहली बरसी पर बीजेपी ने कोलकाता में प्रदर्शन किया, जिसमें अशोक डिंडा भी शामिल थे। पुलिस का आरोप है कि डिंडा ने इस दौरान पुलिसकर्मियों को धमकी दी। कोलकाता पुलिस ने ट्वीट कर कहा, “हमने डिंडा को उनके बयानों के लिए समन जारी किया है।” बीजेपी के कुछ अन्य नेताओं को भी नोटिस भेजा गया है।
बीजेपी का जवाब
बीजेपी ने इसे ममता बनर्जी सरकार की ‘दमनकारी’ नीति करार दिया। बीजेपी विधायक अग्निमित्र पॉल ने कहा, “ये TMC की साजिश है, जो RG कर केस में अपनी नाकामी छिपाने के लिए विपक्ष को टारगेट कर रही है।” बीजेपी का दावा है कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण था और पुलिस ने बेवजह लाठीचार्ज किया। डिंडा ने अभी तक नोटिस का जवाब नहीं दिया है, लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि वो जल्द ही पुलिस के सामने पेश हो सकते हैं।
RG कर केस का स्टेटस
RG कर केस में CBI ने संजय रॉय को मुख्य आरोपी बनाया है, जिसे रेप और मर्डर के लिए चार्जशीट किया गया है। लेकिन पीड़िता के परिवार और विपक्ष का दावा है कि ये गैंगरेप का मामला था और कई लोग शामिल थे। इस केस ने देशभर में प्रदर्शन शुरू कर दिए थे, और बीजेपी इसे लगातार उठा रही है। ममता सरकार पर जांच को दबाने का भी आरोप है।
ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ पर साधा निशाना, खुदीराम बोस को ‘सिंह’ बताने पर भड़कीं