
15 जुलाई से लागू होंगे नए नियम, आम यात्रियों को राहत
भारतीय रेलवे ने Tatkal टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब 15 जुलाई 2025 से Tatkal टिकट बुक करते समय आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे वेरिफाई करना जरूरी होगा। यह नियम ऑनलाइन बुकिंग के साथ-साथ रेलवे काउंटर और अधिकृत एजेंट्स के जरिए बुकिंग पर भी लागू रहेगा। रेलवे का कहना है कि इससे फर्जी और बल्क बुकिंग पर रोक लगेगी और आम यात्रियों को टिकट मिलना आसान होगा।
ये भी पढ़ें: योगी सरकार ने अनुदानित प्राथमिक स्कूलों को दी मजबूती
अब IRCTC वेबसाइट, मोबाइल ऐप या रेलवे काउंटर से Tatkal टिकट बुक करते समय, यूज़र को अपने IRCTC अकाउंट में आधार लिंक करना होगा। टिकट बुकिंग के वक्त आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे डालने के बाद ही टिकट कन्फर्म होगी। इससे टिकटिंग सिस्टम में पारदर्शिता आएगी और एजेंट्स की मनमानी पर भी लगाम लगेगी।
ये भी पढ़ें: रेमंड रियल्टी को लेकर नई हलचल, रियल एस्टेट निवेशकों में उत्साह

रेलवे ने यह भी बताया कि Tatkal बुकिंग के लिए एजेंट्स पर पाबंदी जारी रहेगी। Tatkal विंडो खुलने के शुरुआती 30 मिनट तक एजेंट्स टिकट बुक नहीं कर पाएंगे—AC क्लास के लिए सुबह 10 से 10:30 बजे और नॉन-AC के लिए 11 से 11:30 बजे तक। इससे आम यात्रियों को प्राथमिकता मिलेगी और उन्हें टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह बदलाव सुरक्षा, पारदर्शिता और आम यात्रियों की सुविधा के लिए किया गया है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय रहते अपने IRCTC अकाउंट में आधार लिंक कर लें, ताकि बुकिंग के वक्त कोई परेशानी न हो।